Friday, December 9, 2011

शट योर माउथ-नो मैडम

सूर्यकुमार पांडेय

आज के टाइम के नन्हे-मुन्ने बच्चों का एक पब्लिक स्कूल। मैडम क्लास लेते हुए बोलीं, बच्चो, तुम सब आज मुझे नर्सरी राइम्स सुनाओगे। देन उन्होंने अपनी क्लास के सबसे शरारती बच्चे को खड़ा किया, चलो, कपिल! तुम ट्विंकल-ट्विंकल लिटिल स्टार वाली पोएम सुनाओ। इस पर उस शरारती बच्चे ने झूमते हुए सुनाया : ट्विंकल-ट्विंकल जनलोकपाल/बेदी, भूषण, केजरीवाल/ह्वाट इज करप्श्न, ह्वाट यू आर? अप एबब यूपीए सरकार/बी साइलेंट ऐंड डोंट यू क्राई/ ओवरऑल द पार्लियामेंट इज हाई।

मैडम बोली, वेरी गुड। इसके बाद मैडम ने एक छोटी-सी बच्ची मनीखोजी को डिंगडांग बेल सुनाने को कहा। उस बच्ची ने अत्यंत करुणापूर्ण स्टाइल में सुनाई, डिंगडांग बेल/पूसी इन द जेल/टूजी सेल/गेटिंग बेल/ डिंगडांग बेल/ नाउ ऑल इज वेल।

तभी क्लास के पीछे की बेंच से एक बच्चा खड़े होकर बोला, मैम, मुझे वह बाबा ब्लैक शिप वाली पोएम लर्न है। सुनाऊं! मैडम बोली, सुनाओ। तब उस बच्चे ने बोलना शुरू किया : बाबा श्रीश्री अन्ना कूल/ यस मिस, यस मिस ऑल थ्री गुल/ वन गॉन रालेगान/वन हरिद्वार/ अनोदर बेंगलुरु/ह्वाट इज भ्रष्टाचार?

इस पर क्लास के सारे बच्चे हंसने लग गए। तब मैडम ने एक गर्ल स्टूडेंट को खड़ा किया और डांटते हुए कहा, तुम कल फिर एबसेंट थी। तब उस छोटी-सी बच्ची ने पोएम के फॉर्म में अपने एबसेंट होने का रीजन इस तरह सुनाया : पूसी कैट-पूसी कैट ह्वेयर हैव यू बीन? आइ हैव बीन टू दिल्ली टू लुक ऐट द क्वीन/ पूसी कैट-पूसी कैट ह्वाट सॉ यू देअर/ आई सॉ अ लिटिल माउस सिटिंग ऑन द चेयर।

इसके तुरंत बाद क्लास की एक और चुलबुली बच्ची ने हंप्टी-डंप्टी वाली राइम सुनाई : अग्निवेश-अरविंद सेट ऑन ए वॉल/ अग्निवेश अरविंद हैड ए ग्रेट फॅल/ऑल द कोर कमेटी/ ऑल द अन्ना मैन/ कुड नॉट पुट अग्निवेश अरविंद टुगेदर अगेन। तब टीचर मैडम ने एक और बच्चे को जैक ऐंड जिल वाली नर्सरी राइम सुनाने को बोला। बच्चे ने साभिनय इसका नया वर्जन सुनाया : कलमाडी राजा वेंट इन तिहाड़/ आइज फुल आफ वॉटर/ राजा फेल डाउन ऐंड ब्रोक हिज क्राउन/ ऐंड कलमाडी केम ट्रंबलिंग आफ्टर।

लास्ट में क्लास के महा शरारती बच्चे ने अपनी टीचर मैडम को जॉनी-जॉनी यस पापा का लेटेस्ट वर्जन सुनाया। सुनकर पूरी क्लास तालियां बजाने लग गया ः दिग्गी-दिग्गी/यस मैडम/ स्पीकिंग समथिंग/ यस मैडम/ इज इट आरएसएस/ यस मैडम/ टेलिंग अ लाई/ यस मैडम/शट योर माउथ/ नो मैडम।

http://www.amarujala.com/Vichaar/Aakhiri-Kona/Shut-Your-Mouth-No-madam-6-17-2092.html 

No comments: